मैरी कॉम और सरबजीत जैसी इमोशनल बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार अब एक नए अंदाज़ में वापसी कर रहे हैं। इस बार वो लेकर आरहे हैं एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा, जिसमें होगा प्यार, एक्शन और इमोशन का ज़बरदस्त तड़का।
इस फिल्म में लीड रोल में हैं: हर्षवर्धन राणे – अपने इंटेंस लुक और एक्टिंग के लिए मशहूर, सादिया खतीब – अपनी खूबसूरती और सादगी से दर्शकोंका दिल जीत चुकी हैं, करणवीर मेहरा – जो फिल्म में अलग ही चार्म और गहराई लाने वाले हैं।, इनके साथ फिल्म में इप्सिता भी नजर आएंगी, जो फ्रेश एनर्जी लेकर आ रहीहैं।
फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसके पीछे की प्रोडक्शन टीम को देखकर साफ है कि यह फिल्म बड़े पैमाने परबनाई जा रही है। यह एक ज़ी स्टूडियोज की पेशकश है और इसे ब्लू लोटस पिक्टुरेस,स्टार्क एंटरटेनमेंट और इनोवेशन इंडिया मिलकर प्रोड्यूस कर रहेहैं।
फिल्म के निर्माता हैं - ओमंग कुमार, उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर, और कैप्टनराहुल बाली। इसके साथ ही राहत शाह काज़मी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।
हालांकि अभी फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक्शन और रोमांस का अनोखा मेल होगी — जिसमें होंगे दमदार सीन, दिल छू लेने वाले पल और एक दिलचस्प कहानी।
ओमंग कुमार के लिए ये एक नया जॉनर है, लेकिन जिस तरह से उनकी पिछली फिल्मों में दिल से कहानी कही गई है, उससे उम्मीद की जा सकती हैकि ये फिल्म भी कुछ खास लेकर आएगी। जल्द ही फिल्म का टाइटल और पहला लुक रिलीज होगा। तब तक इंतजार कीजिए — क्योंकि इसफिल्म में है इमोशन, एक्शन और प्यार... और वो भी बड़े पर्दे पर। ये फिल्म आने वाले महीनों में सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक साबित हो सकती है!